535 रैपिड कोरोना जांच में एक भी पॉजिटिव नहीं

खगड़िया। रेफरल अस्पताल गोगरी में अब प्रत्येक दिन कोरोना जांच की जा रही है। इसकी जानकारी अस्पताल प्रभारी डॉ. एससी सुमन ने दी। उन्होंने कहा कि रेफरल अस्पताल में पहले सप्ताह में दो दिन मंगलवार और गुरुवार को कोरोना जांच की जाती थी, लेकिन अब प्रत्येक दिन जांच की जाएगी। बुधवार को महेशखूंट अस्पताल , गौछारी, दहगाना आदि में कैंप लगाकर कोरोना जांच की गई। कुल 535 लोगों की कोरोना जांच की गई। अस्पताल प्रभारी डॉ. एससी सुमन ने बताया कि 535 जांच के अलावा आरटीपीसीआर जांच 36, जबकि ट्रूनेट जांच 16 लोगों की गई। बुधवार को एक भी पॉजिटिव नहीं पाए गए। अस्पताल प्रभारी ने दहगाना जाकर कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनें। मास्क कोरोना से बचाव का महत्वपूर्ण साधन है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सूची भेजी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार