बर्तन दुकान से भारी मात्रा में संदिग्ध मादक पदार्थ बरामद, जांच में जुटी पुलिस

बक्सर : गुरुवार की शाम डुमरांव पुलिस को करोड़ों रुपये मूल्य की हेरोइन नामक मादक पदार्थ बरामद करने में सफलता मिली है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान बताए गए दुकान से एक झोला में रखा गया भूरे रंग का पाउडर बरामद किया गया है, जो देखने में हेरोइन जैसा प्रतीत हो रहा है। पुलिस के अनुसार यदि यह हेरोइन ही है तो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपया हो सकती है। पुलिस फिलहाल बरामद पदार्थ के सत्यापन में लगी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम अचानक डुमरांव पुलिस ने नगर के गोला रोड स्थित जयराम कसेरा का बर्तन दुकान में करोड़ों रुपयों के हेरोइन की डील किए जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना को गंभीरता से लेते हुए डुमरांव डीएसपी केके सिंह के नेतृत्व में तत्काल गोला रोड स्थित दुकान पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। जहां एक तरफ कोने में रखे गए झोला को पुलिस ने बरामद किया। झोला की तलाशी के दौरान उसके अंदर भूरे रंग का पाउडर की शक्ल का कोई पदार्थ बरामद किया गया। जिसका वजन तकरीबन एक किलो के करीब पाया गया। इस बीच बरामद पदार्थ हेरोइन ही है इस बात को प्रमाणित किया जाना जरूरी था। लिहाजा सारा माल जब्त करते हुए उसका नमूना निकालकर जांच हेतु लैब भेजने के लिए सुरक्षित निकाल लिया गया। इस संबंध में दुकान में मौजूद स्टाफ से पुलिस ने पूछताछ की, पर किसी ने सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया। इस संबंध में एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि बरामद झोला में भूरे रंग का पाउडर पाया गया है। जिसका वजन तकरीबन एक किलोग्राम है। लेकिन यह बता पाना कठिन है कि यह हेरोइन ही है। डीएसपी ने इस बात की भी संभावना जताई कि हो सकता है दुकानदार को फसाने की नियत से किसी ने यह गलत हरकत की है। इसलिए आवश्यक पूछताछ करते हुए फिलहाल सूचना जुटाई जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि बरामद पाउडर की जांच के लिए उसका नमूना लैब में भेजा जा रहा है। हालांकि, इस बीच जयराम वर्तन दुकान में पुलिस के छापेमारी की खबर जंगल की आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। लोग इस बारे में सही जानकारी लेने के लिए बेचैन हो गए हैं। दरअसल डुमराव में यह बर्तन दुकान खुदरा तथा थोक दुकानदारी के लिए जाना जाता है। इस बीच सबकी नजर पुलिस की जांच तथा होने वाली करवाई पर लगी है।
बिहार लोकतंत्र की धरती है यहां राजतंत्र नहीं चलेगा : नित्यानंद यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार