जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया स्मार पत्र

गढ़हरा। तेघड़ा प्रखंड के बारो दक्षिणी पंचायत के सैकड़ों लोगों ने जलजमाव, निकासी एवं आवास योजना की समस्या से परेशान होकर इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस समस्या से संबंधित निर्णय का सामूहिक हस्ताक्षरित स्मार पत्र तेघड़ा बीडीओ को दिया है। बताते चलें कि उक्त पंचायत गढ़हरा बारो की मुख्य सड़क पर लगभग 15 साल से नाला का गंदा पानी मुख्य सड़क पर जमने से लोग त्राहिमाम हैं और जल निकासी का मामला पेचीदा बना हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी लगभग आठ साल से अधिक समय से उक्त पंचायत के लाभुकों को नहीं मिलने से दर्जनों गरीब परिवार वर्षों से बेघर हैं।

पहले मतदान फिर जलपान, चलाया मतदाता जागरुकता अभियान यह भी पढ़ें
इस संबंध में पीड़ित मो. खालिद, मो. जाहिद, मो. जियाउद्दीन, मो. इरशाद, मो. नसीम, मो. इकबाल, मो. अनवर, मो. अबुल, मो. फहीम आदि ने कहा कि कई बार संबंधित विभाग के बीडीओ को आवास योजना एवं जल निकासी की समस्या से अवगत कराया पर विभाग द्वारा आज तक इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। इस संबंध में लोगों ने सामूहिक हस्ताक्षरित स्मार पत्र तेघड़ा बीडीओ को दिया है। इसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी, बेगूसराय, उपविकास आयुक्त, अनुमंडल अधिकारी तेघड़ा, चुनाव आयुक्त पटना आदि को भी प्रेषित किया गया है। वहीं बारो दक्षिणी पंचायत मुखिया मो. जफर आलम ने बताया कि जल निकासी की समस्या और आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से दर्जनों परिवार बदतर जिदगी जीने को विवश हैं। पंचायत के लोगों की इस समस्या के लिए उन्हें आत्मदाह तक करने की भी घोषणा करनी पड़ गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण पदाधिकारियों ने आश्वासन देते हुए त्वरित कार्रवाई करने की बात कही थी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार