शिवहर में 1.15 लाख रुपये जब्त, तफ्तीश जारी

शिवहर। विधानसभा चुनाव में धनबल के प्रयोग पर नकेल कसने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा 50 हजार रुपये से अधिक की राशि लेकर चलने पर लगाए गए रोक को लेकर जिले में लगातार अभियान जारी है। एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर स्पेशल सर्विलांस टीम ने गुरुवार को पुरनहिया थाना क्षेत्र के पुरनहिया में चलाए गए वाहन चेकिग अभियान के दौरान एक लाख 15 हजार रुपये जब्त किया है। वहीं जब्त कैश को जिला व्यय अनुश्रवण समिति को भेज दिया है। कैश को लेकर संबंधित व्यक्ति से पर्याप्त साक्ष्य मांगा गया हैं। जबकि, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। इसकी पुष्टि एसपी संतोष कुमार ने की हैं। इस अभियान के तहत जिले में अबतक 14 लाख 53 हजार 100 रुपये जब्त किया गया है। बताते चलें कि विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की नजर अवैध धन, शराब, शराब के धंधेबाज, पियक्कड़, असमाजिक तत्व व शातिर अपराधियों पर है। एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर जिले की सभी थाना पुलिस द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जबकि, एसपी ने स्पेशल सर्विलांस टीम और फ्लाइंग स्क्यॉयड टीम का गठन किया है। जो लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके आलोक में गुरुवार को चलाए गए सर्च अभियान के दौरान उक्त रुपये जब्त किए गए।

कोरोना पॉजिटिव मतलब जिदगी खत्म नहीं यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार