विस चुनाव को लेकर अब 11 नवंबर से होगी 12 वीं सेंटअप परीक्षा

बिहारशरीफ। विधानसभा चुनाव कार्य में शिक्षकों को पहुंच रही बाधा को देखते हुए इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रद्द कर दी है। 10 नवंबर को मतगणना के बाद अब यह परीक्षा 11 नवंबर से शुरू होगी और 21 नवम्बर तक चलेगी।

 बीएसईबी ने उम्मीद जताई है कि परीक्षा रद्द होने के बाद चुनाव कार्य में योगदान देने में प्लस टू स्तरीय शिक्षकों एवं कर्मियों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इससे पहले 12वीं सेंटअप की सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक परीक्षा की तिथि शुरू में 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक तय की गई थी। फिर इसे विस्तारित कर 5 नवंबर तक किया गया। शिक्षण संस्थानों को कहा गया कि इन तिथियों के बीच अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा संचालित कर लें। इस वजह से बुधवार को दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई थी। गुरुवार को जब अधिकांश परीक्षार्थी कालेज पहुंचे तो उन्हें परीक्षा रद्द होने की जानकारी हुई। प्रश्न पत्रों को सील कर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करने को कहा गया है। 

--------------------------------------------------------------------------------------
साइंस, आ‌र्ट्स एवं कॉमर्स का परीक्षा कार्यक्रम 11 नवम्बर--पहली पाली-- भौतिकी, अकाउंटेंसी और समाज शास्त्र, दूसरी पाली-- गणित, गणित (आ‌र्ट्स) एवं हिदी ( कामर्स) 12 नवम्बर-- पहली पाली --बायोलॉजी, बिजनेस स्टडी, पोल साइंस, दूसरी पाली-- भूगोल,अर्थशास्त्र और अंग्रेजी 13 नवम्बर--पहली पाली--रसायन शास्त्र, एंटरप्रेन्योरशिप (कामर्स), दर्शन शास्त्र।
दूसरी पाली--इतिहास एवं ट्रेड पेपर -1 (कॉमर्स) 15 नवम्बर--अंग्रेजी (तीनों संकाय), दूसरी पाली --अर्थशास्त्र, ट्रेड पेपर- 2(कॉमर्स) 17 नवम्बर--हिदी (तीनों संकाय), दूसरी पाली --भाषा एवं साहित्य (तीनों संकाय) 18 नवम्बर--कृषि (साइंस), गृह विज्ञान;
फ्लाइंग स्क्वाइड एवं सर्विलांस से विधानसभा क्षेत्रों की रखी जाएगी निगरानी यह भी पढ़ें
 दूसरी पाली-- दर्शन शास्त्र एवं फाउंडेशन कोर्स (कामर्स) 19 नवम्बर--कम्प्यूटर साइंस (तीनों संकाय); दूसरी पाली--संगीत एवं अतिरिक्त विषय (वोकेशनल)
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार