40 हजार बच्चों की पिलाई गई खुराक

खगड़िया। सीएचसी परबत्ता में पांच दिवसीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के समापन पर गुरुवार की संध्या समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक की अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ. पटवर्धन झा ने की। उन्होंने कार्य में लगाए गए टीम के लोगों से बारी- बारी दवा पिलाए जाने की जानकारी ली। टीम के लोगों ने बताया कि अभी तक 40 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई है।

डॉ. राजीव रंजन, डॉ. धर्मेंद्र चौधरी, बीसीएम दीपक कुमार, पर्यवेक्षिका प्रीति कुमारी पूनम, नूतन कुमारी, आशा देवी क्षेत्र की जानकारी दी। कार्यक्रम की सफलता को लेकर 102 हाउस टू हाउस टीम, चार मोबाइल टीम और 37 सुपरवाइजर को लगाया गया था। डॉ. पटवर्धन झा ने बताया कि अब भी टीम कार्य करेगी। किसी कारण से छूटे शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को दवा पिलाने का कार्य करेगी। खासकर ईंट भट्ठे पर जाकर विशेष जानकारी लेनी है।
सीयू के प्रभारी होंगे पी- थ्री के अधिकारी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार