फ्लाइंग स्क्वाइड एवं सर्विलांस से विधानसभा क्षेत्रों की रखी जाएगी निगरानी

बिहारशरीफ। चुनाव के अब चंद दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में चुनाव संबंधी कार्यों को दुरुस्त करने को लेकर जिला निर्वाचन आयोग पूरी जिम्मेवारी के साथ काम करता दिख रहा है। गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने प्रखंड परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन में संचालित अभ्यर्थी निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पाए गए पदाधिकारियों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

------------------------
प्रचार के हर तौर-तरीके की वीडियोग्राफी कराते रहने का निर्देश : वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोषांग के नोडल पदाधिकारी को चुनाव प्रचार से संबंधित सभी तरह की वीडियोग्राफी पर हुए खर्च का लेखा-जोखा संधारित करने का निर्देश दिया। इस कोषांग में कार्यरत कॉल सेंटर टीम, वीडियो अवलोकन टीम एवं एकाउंटिग टीम को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने को कहा। क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वाइड एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम के माध्यम से सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने एवं साक्ष्य का संकलन सुनिश्चित करने का खास निर्देश दिया गया। इस मौके पर कोषांग के नोडल पदाधिकारी राज्य कर संयुक्त आयुक्त शारदानंद झा, राज्य कर सहायक आयुक्त विजय कुमार पाठक सहित कोषांग में प्रतिनियुक्त अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
विस चुनाव को लेकर अब 11 नवंबर से होगी 12 वीं सेंटअप परीक्षा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार