वाहन जांच में टाउन पुलिस ने किया साढ़े सात लाख जब्त

संवाद सहयोगी, किशनगंज : विधानसभा चुनाव को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। खासकर बंगाल के सीमावर्ती इलाके व चेकपोस्टों पर सख्ती बरती जा रही है। दो दिनों में टाउन थाना की पुलिस ने 753,800 रुपये जब्त की। बुधवार और गुरुवार को रामपुर चेकपोस्ट पर की गई कार्रवाई के रुपये को जब्त कर लिया गया।

टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने बताया कि एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर बंगाल से सीमा स्थित चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच की जा रही है। इसी दौरान गुरुवार को रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारी और जवानों ने दालकोला की दिशा से तेज रफ्तार आ रही डब्ल्यूबी 66 एएच 4728 नंबर की फॉच्र्युनर वाहन को जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान कार की डिक्की में रखे बैग से 4.5 लाख रुपये बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान कार सवार बंगाल के मोकाबाड़ी, मालदा निवासी कार सवार ने रुपये के संबंध में पुख्ता जानकारी नहीं दिया गया। जिस कारण रुपये को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गत बुधवार को रामपुर चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान बंगाल के नदिया जिले के कृष्णनगर कोतवाली निवासी हरप्रसाद दास, पिता अतिभूषण दास के पास से 3,03,800 रुपये जब्त किया गया है।
महासमर : टेढ़ागाछ प्रखंड से पहली बार बनाया गया प्रत्याशी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार