अखंड रामचरित मानस पाठ के साथ शुरू होगी कलश पूजा

कैमूर : स्थानीय बाजार स्थित सीता स्वयंवर वाटिका से कुछ ही दूर पूरब भक्ति रस की गंगा में श्रद्धालु सराबोर हो उठे। दो दिवसीय इस अखंड रामचरित मानस पाठ के आह्वान के दौरान भक्ति भाव में श्रद्धालु जुटे रहे। मौका था शारदीय नवरात्र के कलश स्थापना का। शनिवार से शुरू हो रहे घरों में कलश पूजा के पश्चात दो दिवसीय रामचरित मानस पाठ शुरू हो गया। जहां यूपी बिहार के कई गांवों के कलाकारों ने इस संगीतमय रामचरित मानस पाठ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराया तथा अपनी वाणी व कला स्वर से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य यजमान डॉ. आशुतोष ओझा रहे। इनके सौजन्य से पिछले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामचरित मानस अखंड पाठ का आह्वान किया गया। समापन के बाद ही घरों में मां दुर्गा की पूजा अखंड ज्योति के साथ घरों में कलश स्थापित कर शुरू होगी। इस दौरान इस मानस पाठ में लोगों ने अपनी सहभागिता बढ़चढ़ कर की। विद्वान पंडितों द्वारा पूजा पाठ की सामग्रियों की खरीदारी भी शुरू हो गई है। इस दौरान यूपी के गोराडीह गांव के गायन कलाकारों का साथ स्थानीय लोगों ने दिया। इस दौरान जितेंद्र तिवारी, अमृष तिवारी, संतोष तिवारी उर्फ डब्बू, अरविद पांडेय, राहुल ओझा,आदि लोग इस आयोजन में पूरी तत्परता से लगे रहे।

अपीलीय प्राधिकार ने चैनपुर बीडीओ पर लगाया दस हजार जुर्माना यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार