स्नातक प्रथम खंड की 15 व द्वितीय खंड की प्रायोगिक परीक्षा 10 अक्टूबर से

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: ई टेंडरिग समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदार संघ रुद्रप्रयाग का धरना जल निगम कार्यालय परिसर में दूसरे दिन भी जारी रहा। ठेकेदारों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

गत पांच अक्टूबर से ई टेडरिग समेत कई मांगों को लेकर ठेकेदार संघ विभिन्न विभागों के सामने धरना दे रहा है। लोनिवि, सिचाई और जल संस्थान विभाग में लिखित आश्वासन के बाद ठेकेदारों ने अब जल निगम परिसर में धरना शुरू कर दिया है। दूसरे दिन ठेकेदारों ने अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर कहा कि पेयजल निगम रुद्रप्रयाग में डी श्रेणी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए शाखा रुद्रप्रयाग में ही व्यवस्था की जाए। अनावश्यक ठेकेदारों को दूसरे जिलों में जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जल संस्थान की भांति ही जल निगम में भी डी श्रेणी के रजिस्ट्रेशन जिला मुख्यालय में ही करवाने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा विभाग की सभी निविदाएं डी श्रेणी में ही लगाकर उसका अनुबंध की धनराशि दस प्रतिशत के बजाए पांच प्रतिशत पर ही तय की जाए। इसके साथ ही ठेकेदारों ने अन्य मांगों पर भी अधिशासी अभियंता से बातचीत की। इस मौके पर अध्यक्ष शैलेन्द्र भारती, सचिव अजय पंवार, गोविद प्रसाद, नरेन्द्र सिंह रावत, वृजमोहन सिंह बिष्ट, राजेन्द्र सिंह कठैत, चंडी सेमवाल, जगदीप कंडारी, नागेन्द्र बिष्ट, सतेन्द्र रावत, मदन सिंह नेगी, मानवेन्द्र सिंह, रणवीर सिंह नेगी, धनराज सिंह बंगारी सहित कई मौजूद थे।
दूरस्थ शिक्षा बीएड इंट्रेंस पास छात्रों की काउंसलिग 17 अक्टूबर के बाद से होगी शुरू यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार