दुविधा में रद हुई तेजस्वी यादव की सभा

बक्सर : चुनावी माहौल में एक तरफ जहां विभिन्न दलों के राष्ट्रीय नेता बक्सर के चारों विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांग कर उन्हें जिताने की अपील कर रहे हैं। वहीं, एक छोटी सी दुविधा के कारण महागठबंधन के स्टार प्रचारक राजद नेता तेजस्वी यादव की ब्रह्मापुर में सभा को रद करना पड़ गया।

दरअसल, शुक्रवार को ब्रह्मापुर हाई स्कूल मैदान में तेजस्वी यादव के सभा का आयोजन किया जाना था, जिसके लिए राजद के प्रखंड अध्यक्ष जेंदु यादव ने सिगल विडो के माध्यम से डुमरांव अनुमंडल में अनुमति के लिए आवेदन दिया था लेकिन उनका आवेदन रद कर दिया गया। कारण यह बताया गया कि लोक जनशक्ति पार्टी के हृदया पासवान नामक किसी नेता ने शुक्रवार को ही पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान की याद में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने के लिए पूर्व में ही आवेदन दिया है। जिसके लिए उन्होंने प्रधानाध्यापक से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी ले ली है। इसी वजह से राजद को मैदान नहीं मिला। इधर, शुक्रवार को निर्धारित समय में जब मैदान में कोई नहीं पहुंचा तो लोगों का माथा ठनका। पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि लोजपा का आज कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं था और न ही प्रत्याशी के चुनाव एजेंट के द्वारा इस तरह का कोई पत्र दिया गया था। अब राजद के लोग इसे सिस्टम की चूक बता रहे हैं।
शराब के साथ कारोबारी और शराबी सहित आधा दर्जन लोग गिरफ्तार यह भी पढ़ें
------------------
सभा के लिए मैदान की बुकिग सिगल विडो सिस्टम से हो रही है और जिनका आवेदन पहले चला गया, उनकी बुकिग हो गई।
डॉ.सत्येंद्र पराशर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार