अधिवक्ता के निधन पर शोक

अररिया। जिला बार एसोसिएशन, अररिया के वरीय अधिवक्ता सह पूर्व एपीपी कलीमउद्दीन नहीं रहे। उनका गुरुवार को उनका आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही शुक्रवार को दोनों संघ के अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से संघ के सभागार में शोकसभा आयोजित की गई। आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण यादव ने की।शोक सभा में मौजूद अधिवक्ताओं ने अपने मृतक साथी के वकालत पेशे की लंबे सफर की चर्चा करते कहा की कलीम बाबू एपीपी पद का भी कुशल कार्य निर्वहन किया। बैठक में दोनों संघों के अध्यक्ष क्रमश: विनय ठाकुर व मंजूर आलम, सचिव राजकुमार राही व जागेश्वर भगत सहित वरीय अधिवक्ता कृष्ण मोहन सिंह, मो ताहा, देवू सेन, अशोक वर्मा, मो अलीमुद्दीन, नरेन्द्र झा, अशोक मिश्रा, नरेंद्र प्रसाद गुप्त, जयकुमार यादव, विष्णु कांत मिश्रा, अमर कुमार, कृपानंद मंडल, रामानंद मंडल, निपेन्द्र सिंह, सबीर आलम, संजय दा, इरशाद आलम आदि अधिवक्ताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त किया। इसी के साथ साथ दोनों संघों के अधिवक्ताओं ने कोर्ट कार्य से अपने को अलग रख अपने मृतक साथी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्र- छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार