शिक्षा विभाग के प्रधान लिपिक पर हुई निलंबन की कार्रवाई

कैमूर। जिला शिक्षा कार्यालय में प्रतिनियुक्त प्रधान लिपिक द्वारा कार्य में अवरोध उत्पन्न करने एवं बिहार सरकार सेवक आचार नियम के विपरीत कार्य करने के आरोप में क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई है।

सूत्रों के अनुसार माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पत्र के आलोक में क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक बीते सितंबर माह में कैमूर शिक्षा विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के लिपिकों के कार्य आवंटन के समय प्रधान लिपिक द्वारा अवरोध उत्पन्न करने एवं बिहार सरकार सेवक आचार नियम के विपरीत कार्य किया गया था। इसे गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक ने विपरीत कार्य करने के आरोप में पत्र निर्गत करने की तिथि से निलंबित करते हुए उन्हें विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है। निलंबन अवधि में प्रधान लिपिक अमरेंद्र कुमार का मुख्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा का कार्यालय निर्धारित किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान उनके मूल कार्यालय से उपस्थिति विवरण के आधार पर किया जाएगा।
अपीलीय प्राधिकार ने चैनपुर बीडीओ पर लगाया दस हजार जुर्माना यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार