मतदान केंद्रों पर साबुन सैनिटाइजर व डस्टबीन की रहेगी व्यवस्था

कैमूर। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन कोविड-19 के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। मतदान केंद्रों पर संक्रमण से बचाव के लिए हाथों को धोने के लिए साबुन, सैनिटाइजर के साथ डस्टबीन की भी व्यवस्था रहेगी। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें सोशल डिस्टेंसिग के साथ खड़ा होने के लिए गोला भी बनाया जाएगा। उसी गोला में मतदाता खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करेंगे। मतदान केंद्रों पर जो मतदाता मतदान के दौरान बिना मास्क के पहुंचेंगे वैसे मतदाताओं को जिला प्रशासन मास्क भी उपलब्ध कराएगा। इसके लिए संभवत: मतदाता को कुछ निर्धारित राशि भी अदा करनी होगी। जिला प्रशासन मतदान केंद्रों पर सभी कर्मियों व मतदाताओं को कोरोना संक्रमण से बचाने को लेकर पर्याप्त संख्या में मास्क, पीपीई कीट के साथ सैनिटाइजर उपलब्ध कराएगा। मतदान केंद्रों पर साबुन सैनिटाइजर के साथ-साथ पीले रंग के डस्टबीन भी रखे जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए मूल व सहायक मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों व पदाधिकारियों के अलावा मतदाताओं को सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां मतदान से पूर्व पूरी कर ली जाएगी। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में कैमूर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 1206 मतदान केंद्रों के अलावा 488 सहायक मतदान केंद्रों को भी बनाया गया है। ताकि किसी भी मतदान केंद्र पर मतदाताओं को कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं रहे।

अपीलीय प्राधिकार ने चैनपुर बीडीओ पर लगाया दस हजार जुर्माना यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार