चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, सेक्टर प्रभारियों को दिए गए निर्देश



अररिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों से मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधा के संबंध में जानकारी ली। विद्यालय छोड़कर अन्य जगह बने सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मुलभूत सुविधा को दुरुस्त कर लेने की बात कही। उन्होंने इससे संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन भी प्रखंड कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान क्षेत्र में सभी बूथों पर आधारभूत सुविधा व चुनाव ड्यूटी के दौरान बूथ पर पोलिग पार्टी को कोई दिक्कत ना हो समेत अन्य बातों पर गहन विचार- विमर्श किया गया। बैठक में स्पष्ट तौर पर बताया गया कि चुनावी ड्यूटी में पदाधिकारियों व कर्मचारियों की किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रखंड के मदरसा व पंचायत सरकार भवन में बनाए गए मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन आदि की जानकारी ली तथा कमी को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। आधारभूत समस्याओं के अलावा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, ईवीएम की ट्रेनिग आदि विषय पर भी चर्चा हुई। इस दौरान बीडीओ ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को कोरोना वायरस को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार