आपस में उलझ रहे कार्यकर्ता

मधेपुरा। विधानसभा चुनाव को लेकर चाय व पान की दुकानों पर गहमा-गहमी बढ़ गई है। खासतौर पर सुबह और शाम चौक-चौराहों पर दुकानों पर लोग चाय की चुस्की के साथ चुनावी चर्चे में मशगूल रहते हैं। चाय की दुकान चलाने वाले अरविद साह बताते हैं कि इन दिनों चुनावी चर्चा लोगों को खूब भा रही है। खासतौर पर वे लोग जान-बूझ कर चर्चा छेड़ते हैं, जो किसी न किसी पार्टी से जुड़े हैं। चर्चे के बहाने अपनी दल की मजबूती का आकलन करने की कोशिश करते हैं। आमलोगों का चाय की चुस्की के साथ मुफ्त मनोरंजन हो जाता है। आपस में लोगों की हंसी-ठिठोली भी चलती रहती है। एक दूसरे से उलझ भी जाते हैं। चुनाव लड़ने वाले पार्टी के प्रत्याशी के समर्थक पान खिलाने के बहाने समर्थन भी मांग लेते हैं।

ऐतिहासिक फुलेश्वर नाथ मंदिर को नहीं मिला पर्यटन स्थल का दर्जा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार