वृद्ध-दिव्यांग वोटरों की खातिर आज से बैलेट मतदान

शेखपुरा। विधानसभा चुनाव के लिए जिले में बैलेट मतदान आज से शुरू होगा। यह मतदान चिह्नित मतदाता के घर पर ही कराया जायेगा। इसके लिए जिले के दोनों विधानसभा में पोलिग पार्टियां बनाई गई हैं। बैलेट मतदान की यह सुविधा 80 साल से ऊपर की आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने इस बार दिया है। जिला में सामान्य मतदान 28 अक्टूबर को होना है। 28 अक्टूबर को जिला के 690 मतदान केंद्रों पर 4 लाख 82 हजार मतदाता ईवीएम से मतदान करेंगे। वृद्ध तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए बैलेट मतदान 18 से 21 अक्टूबर तक होगा। इसके लिए शेखपुरा विधानसभा में 15 तथा बरबीघा में 22 टीमें गठित की गई है। पोलिग पार्टी में पीठासीन पदाधिकारी तथा दूसरे मतदान कर्मी के साथ पुलिस तथा कैमरा मैन भी रहेगा। मतदान को पूरी तरह से गोपनीय रखा रखा जायेगा। मगर मतदान को छोड़कर इसकी समूची गतिविधि की वीडियो रिकार्डिंग की जायेगी। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया बैलेट मतदान के लिए शेखपुरा में 256 तथा बरबीघा में 282 मतदाता बैलेट से मतदान करेंगे। यह मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक चलेगा। पोलिग पार्टी मतपेटी तथा बैलेट पेपर साथ लेकर मतदाता के घर जाएंगे। बैलेट मतदान के लिए हर पोलिग पार्टी के साथ एक कैमरा मैन लगाया गया है। इसको लेकर शनिवार को कैमरा मैन का विशेष प्रशिक्षण हुआ। इसमें उप निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान की गोपनीयता बनाये रखते हुए यह स्पष्ट करने को कहा कि पोलिग पार्टी चिह्नित मतदाता के घर पहुंची है। बैलेट मतदान का ब्योरा—

खेतों में धान की फसल तैयारी, अब किसानों को पानी निकलने का इंतजार यह भी पढ़ें
कुल मतदाता -538
पोलिग पार्टी -37 शेखपुरा में मतदाता-256
80 साल से ऊपर- 74
दिव्यांग—182
पोलिग पार्टी-15 बरबीघा में मतदाता-282
80 साल से ऊपर-227
दिव्यांग-55
पोलिग पार्टी-22
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार