बालू माफियाओं के खिलाफ मैंदान में उतरी इस्लामपुर पुलिस

बिहारशरीफ। प्रशासन के तमाम बंदिशों के बावजूद बालू माफियाओं के हौसले बुलंद है। इस्लामपुर में भी बालू माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को महरो गोरैया में बालू माफिया के खिलाफ इस्लामपुर थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बड़ी कार्रवाई की। बीती देर रात उन्होंने छापेमारी कर अवैध खनन में लगे जेसीबी, बाइक और टैक्टर जब्त कर लिया। इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है। मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार, थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन व खनन विभाग के अधिकारी ने अ‌र्द्धसैनिक बलों के साथ इस्लामपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू के खनन की सूचना पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि पुलिस की छापेमारी होते ही बालू खनन में लगे माफिया और मजदूर मौके से फरार हो गएं। वहीं पुलिस ने मौके से 1 जेसीबी और 5 ट्रैक्टर जब्त किया। हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। मालूम हो इस्लामपुर थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन इन दिनों बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रखा है। उनकी इस कार्रवाई से बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

अन्नदाता महापंचायत की तैयारियों पर मंथन 29 को यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार