बेलदौर विधानसभा से एक अभ्यर्थी का हुआ नामांकन रद

खगड़िया । नामांकन कार्य की समाप्ति के बाद शनिवार को गोगरी अनुमंडल कार्यालय में परबत्ता व बेलदौर विधानसभा से नामांकन कराने वाले अभ्यर्थियों के नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा निर्वाची पदाधिकारी द्वारा की गई। परबत्ता विधानसभा से नामांकन कराए कुल 18 प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र की संवीक्षा में परबत्ता विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल ने सभी अभ्यर्थियों के नामांकन को वैध घोषित किया। वहीं बेलदौर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन कराए गए कुल 19 अभ्यर्थियों के नामांकन प्रपत्र की संवीक्षा में राष्ट्रीय जन विकास पार्टी के संजीव कुमार का नामांकन अवैध पाते हुए रद कर दिया गया। बेलदौर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर राहुल कुमार ने कहा कि कुल 19 में से एक अभ्यर्थी का नामांकन कुछ कमियों के कारण रद कर दिया गया। जबकि शेष 18 अभ्यर्थियों का नामांकन वैध घोषित किया गया है। नाम वापसी 19 अक्टूबर तक की जा सकेगी।

फर्जी मुकदमा करने वाले रामविलास दास की खंगाली जा रही कुंडली यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार