खेतों में धान की फसल तैयारी, अब किसानों को पानी निकलने का इंतजार

शेखपुरा। शेखपुरा जिले के विभिन्न प्रखंडों में खेतों में धान की फसल तैयार है परंतु अंतिम समय में हुई बारिश और नहर के पानी की वजह से खेतों में पानी जमा है। इस जलजमाव की वजह से धान की कटनी नहीं हो पा रही है। ऐसे में किसान को तैयार फसल के बर्बाद होने की चिता सताने लगी है। नतीजा यह है कि कई किसान अब इसमें कुछ बीमारी भी लग कर फसल बर्बाद होने की बात कह रहे।

जिले के बरबीघा के बभनबीघा के किसान पिकु सिंह, खोजागाछी के शैलेन्द्र सिंह आदि ने बताया कि अब हाइब्रीड धान की खेती की जाती है जिसमें अधिक उपज और कम समय में फसल तैयार होती है। इसी वजह से कम समय में ही है धान खेतों में पककर तैयार है। परंतु अंतिम समय में हुई बारिश और नहर में पानी आने से खेत में पानी भरा हुआ है। ऐसे में मजदूर अथवा मशीन से धान की फसल काटने में परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि ज्यादातर जगहों में अब धान की फसल को हार्वेस्टर मशीन के माध्यम से ही कटनी की जाती है। परंतु खेत में पानी रहने से हार्वेस्टर मशीन खेत में नहीं जा पा रहा। इसी वजह से तैयार फसल बर्बाद होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इसका एक मुख्य कारण यही बताया जाता है कि निचले इलाके में पानी निकासी का रास्ता अवरुद्ध है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार