शिक्षा विभाग ने स्थगित की दुर्गा पूजा की छुट्टी, 10 नवंबर तक रोज खुलेंगे स्कूल

मधेपुरा। कोरोना ने त्योहारों का रंग फीका कर दिया है। वहीं, चुनाव ने साल भर से दुर्गा पूजा छुट्टी का इंतजार करने वाले सरकारी शिक्षकों की मंशा पर भी पानी फेर दिया है।

जिला शिक्षाधिकारी ने दस नवंबर तक स्कूलों को रोजाना खोलने का आदेश निर्गत किया है। अब स्कूल दस नवंबरर तक एक भी दिन बंद नहीं होगा। जिला शिक्षाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने विधानसभा चुनाव को लेकर दुर्गा पूजा के अवकाश को स्थगित कर दिया है। विद्यालयों में राजकीय अवकाश सहित रविवारीय अवकाश को स्थगित करते हुए दस नवंबर तक विद्यालय खुला रखने का निर्देश दिया है। प्रतिदिन शिक्षकों की उपस्थिति भी सुनिश्चित करने और मोबाइल खुला रखने का आदेश दिया है।
मेची नदी किनारे मिला युवक का शव यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार