चोरी किए सबमर्सिबल को न देकर गोली मारने की धमकी

कैमूर। थाना क्षेत्र के जिगनी गांव निवासी महिला ने अपने चोरी गए सबमर्सिबल को पंचायत के बाद भी गांव के बाबूलाल द्वारा देने से इन्कार करने व गोली मारने की धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी को दिए आवेदन में जिगनी गांव निवासी जवाहर राम की पत्नी रंजन कुमारी ने लिखा है कि उनका सबमर्सिबल बीते आठ अक्टूबर को चोरी हो गया। मेरे व पति द्वारा पता लगाने पर गांव के बाबूलाल द्वारा चोरी करने का पता चला। इसके बाद गांव में पंचायत होने पर बाबूलाल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए तीन दिन में सबमर्सिबल वापस करने की बात कही। तीन दिन बीतने के बाद जब पुन: पंचायत हुई तो बाबूलाल ने सबमर्सिबल देने से इन्कार करते हुए कहा कि जो मन में आए करो। ज्यादा परेशान करोगे तो गोली मार दूंगा। पूर्व में उसपर अपहरण का मामला दर्ज होने से हमलोग भयग्रस्त है। वह वर्तमान में ही नहीं कई वर्षों से हमलोगों के साथ गाली गलौच करता आ रहा है।

कुदरा में तालाब में मिला औरंगाबाद के किशोर का शव यह भी पढ़ें
थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार