20 अक्तूबर को चालू हो सकता है पीपा पुल

आरा। सिन्हा ओपी क्षेत्र के महुली-खवासपुर गंगा घाट पर पीपा पुल 20 अक्टूबर को आवागमन को लेकर चालू हो सकता है। पिछले कई वर्षों से यह पुल जनवरी महीने में चालू हो पाता था। मगर इस वर्ष बाढ़ के नहीं आने तथा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीपा पुल को जल्द चालू कराने का प्रशासनिक फैसला लिया गया था। जिसके अनुरूप पिछले हफ्ते से ही पीपों को जोड़ने व ऊपर से सड़क प्लेटों के फिटिग का काम तेजी से संचालित है। पुल के पुनस्र्थापन के कार्य का अधिकांश भाग तैयार भी कर लिया गया है। बस चन्द दिनों में आवागमन आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। पुल निर्माण का कार्य कर रहे एजेंसी कर्मियों ने बताया कि काम रात-दिन तेजी से चल रहा है। 20अक्टूबर को आवागमन चालू करा देने की योजना पर कार्य चल रहा है। पुल के जल्द चालू होने की खुशी आसपास के गांवों में भी देखी जा रही है। साथ ही चुनाव से पूर्व पीपा पुल के चालु होने से चुनाव संबंधी कार्यों में काफी सहूलियत होगी।

रंगोली बनाकर मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार