महासमर : आखिरी घंटे में मतदान करेंगे कोरोना संक्रमित

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज(किशनगंज) : तीसरे आखिरी चरण में सात नवंबर को ठाकुरगंज विधानसभा में मतदान होगा। कोरोना महामारी के बीच हो रहे विधानसभा चुनाव चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कराया जा रहा है। निर्वाचन आयोग ने कोरोना से संक्रमित मरीजों को भी वोटिग करने के लिए समय तय किया है। कोविड पॉजिटिव मरीज मतदान के आखिरी के घंटे में वोट डालेंगे।इसके अलावा 80 साल से उपर वाले और कोविड से ग्रसित मतदाता पोस्टल बैलेट के जरिए भी घर बैठे ही वोट कर पाएंगे।

इस संबंध में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्रीराम पासवान ने बताया कि इस बार कोविड-19 संक्रमण को लेकर शारीरिक दूरी के साथ सुरक्षित मतदान संपन्न कराने के लिए ठाकुरगंज विधानसभा में 1000 से कम मतदाता वाले 431 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिस मूल मतदान केंद्र में 1000 से अधिक मतदाता थे, उससे पृथक एक सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। ठाकुरगंज में 273 मूल मतदान केंद्र हैं और 158 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नगर पंचायत क्षेत्र में छह भवनों में 17 बूथ बनाया गया है। ग्रामीण इलाके में 158 मतदान केंद्र भवनों में 414 बूथों पर मतदाता अपने वोट डालने आएंगे।
शराब तस्करी को लेकर पुलिस कर रही लगातार छापेमारी यह भी पढ़ें
इस बार 300 मतदाता वाले एक, 301-500 मतदाता वाले 25, 501-600 मतदाता वाले 116, 601-700 मतदाता वाले 138, 701-800 मतदाता वाले 75, 801-900 मतदाता वाले 46 और 901-1000 वाले 30 बूथ बनाया गया है। 164 मतदान केंद्र भवनों में कुल 431 बूथों का संचालन होगा। इनमे दो ऐसे मतदान केंद्र भवन है, जहां इस बार सात मतदान केंद्र होंगे। ठीक उसी तरह छह बूथ चार मतदान केंद्र भवन, पांच बूथ वाले 10 मतदान केंद्र भवन, चार बूथ वाले 28 मतदान केंद्र भवन, तीन बूथ वाले 17 मतदान केंद्र भवन, दो बुथ वाले 77 मतदान केंद्र भवन एवं एक बूथ वाले 26 मतदान केंद्र भवन हैं।
---------------
ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 290,626 मतदाता वोट डालेंगे। जिसमें 149,212 पुरुष व 141,409 महिला मतदाता हैं। 80 साल से ऊपर वाले 5552 और 4715 दिव्यांग मतदाता हैं। सभी पोलिग बूथों पर वोटरों तथा मतदान कर्मियों व सुरक्षा बलों के लिए हैंड सैनिटाइजर और दस्तानों की व्यवस्था की जाएगी। सभी बूथों पर थर्मल स्क्रीनिग डिवाइस भी उपलब्ध कराया जाएगा। मतदाताओं को मास्क पहनकर वोट डालने आना होगा। इतनी बड़ी संख्या में वोटरों के लिए मतदान केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिग, मास्क, ग्लव्स व सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था एवं वितरण, शारीरिक दूरी के साथ कोविड 19 का अनुपालन कराना चुनौतीपूर्ण होगा।
समकालीन अभियान में सात गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार