मतदान करने बूथ पर जाएं, मतदाता का कर्तव्य निभाएं

कैमूर। विधान सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन भरपूर प्रयास कर रहा है। प्रशासन का वैसे मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान है जिसपर पिछले चुनाव में कम मतदान हुआ था। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कर्तव्य रथ गांव गांव घूम रहा है। बूथ आप के द्वार कार्यक्रम के तहत इस रथ के माध्यम से मतदाताओं को डमी मतदान केंद्र के माध्यम से मतदान का तरीका बताया जा रहा है। कर्तव्य रथ के गांव में पहुंचते ही मतदाताओं की भीड़ जुट जा रही है। रथ के साथ चल रहे कर्मी मतदाताओं को मतदान के साथ साथ कोरोना काल में चुनाव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी जा रही है।

चोरी किए सबमर्सिबल को न देकर गोली मारने की धमकी यह भी पढ़ें
203 रामगढ़ विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया की मतदान हर मतदाता का पुनीत कर्तव्य है। कर्तव्य रथ मतदाताओं को मतदान के कर्तव्य का बोध करा रहा है। विधानसभा के लोग काफी जागरूक हैं। मतदान के मामले में पूरे बिहार में कैमूर जिला अव्वल हो इसको लेकर कार्य योजना तैयार की गई है। चुनाव में जिन मतदान केंद्रों पर मतदान का प्रतिशत कम रहा था वहां के मतदाताओं को विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है। जिससे वहां इस चुनाव में सर्वाधिक मतदान हो सके। नए मतदाताओं व महिला मतदाताओं को डमी मतदान केंद्र के माध्यम से मतदान का तरीका बताया जा रहा है। जिससे हर मतदाता अपने मताधिकार का सही उपयोग कर सकें। उनका मत बेकार न जाए अभिभावकों को नसीहत दी जा रही है कि वे परिवार के सभी मतदाता सदस्यों को अपने साथ लेकर मतदान केंद्र पर जाएं। अपने भी मतदान करें परिवार के सदस्यों के साथ साथ अगल-बगल के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें। कर्तव्य रथ को लेकर रामगढ़ विधानसभा में विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है। इसमें शामिल हर पदाधिकारी व कर्मी अपने दायित्व का बखूबी निर्वाह कर रहा है। रथ को लेकर मतदाताओं में भी काफी उत्साह है।लोग कतारबद्ध होकर डमी मतदान केंद्र पर मतदान का अभ्यास कर रहे हैं। 27 अक्टूबर तक कर्तव्य रथ रामगढ़ विधानसभा के रामगढ़, दुर्गावती व नुआंव प्रखंड के गांवों में भ्रमण करेगा। शनिवार को दुर्गावती दुर्गावती प्रखंड के छाता करारी, रामगढ़ प्रखंड के बंदीपुर, नुआंव प्रखंड के चंदेस इत्यादि गांवों में भ्रमण किया इस दौरान काफी संख्या में मतदाताओं ने मतदान का तरीका सीखा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार