मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

मुंगेर । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ डॉ. प्रभात रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि सभी अपने स्तर से बूथों पर बुनियादी सुविधाएं बिजली, पानी, साफ-सफाई की व्यवस्था ससमय करा लें। जिससे मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि समय पर इन सारी सुविधाओं को उपलब्ध करा लेने पर मतदान कर्मी एवं मतदाताओं को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। बीडीओ ने सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं संकुल संसाधन कर्मियों को बीएलओ से संपर्क कर ऐसे बूथों को चयन करने को कहा जहां 80 वर्ष से ऊपर के मतदाता है। वह मतदान के लिए आने में असमर्थ हैं। वैसे मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट उपलब्ध कराया जाएगा। जो 19 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। सेक्टर पदाधिकारी घर पर जाकर मतदान कराएंगे। साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोहर राम, सीओ पूजा कुमारी, राजाराम शर्मा, सुनील कुमार, गौतम कुमार, नवीन कुमार, पंकज सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार