राजगीर डीसीएलआर बने हिलसा के निर्वाचन पदाधिकारी

बिहारशरीफ। हिलसा के अनुमंडल पदाधिकारी के कोरोना संक्रमित होने के कारण चुनाव आयोग ने राजगीर के भूमि सुधार उप समाहर्ता इफ्तेखार अहमद को हिलसा विधानसभा क्षेत्र का निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को उनके नाम की अधिसूचना जारी की गई है। शनिवार को हिलसा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी का पद भार संभालने के उपरांत इफ्तेखार अहमद ने नामांकन पत्रों की संवीक्षा की। इस दौरान हिलसा एवं इस्लामपुर विधानसभा के चुनाव प्रेक्षक शिवसहाय अवस्थी भी मौजूद थे। शनिवार को अपराह्न में हिलसा के निर्वाचन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता राजगीर ने रामबाबू उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए जाने वाले डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के मौके पर हिलसा के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजदेव प्रसाद रजक, अवर निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम प्रकाश, कार्यपालक दंडाधिकारी मोहम्मद कलामुद्दीन एवं अन्य निर्वाचन कर्मी उपस्थित थे।

साइकिल से घूम-घूम कर वोटरों को किया जा रहा जागरूक यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार