मटिहानी में दो, बेगूसराय व बखरी में एक-एक प्रत्याशी का नामांकन रद

बेगूसराय। जिला के सभी सात विधान सभा के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा कराए गए नामाकन पत्र की शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में संवीक्षा की गई। संवीक्षा में मटिहानी में दो एवं बेगूसराय व बखरी में एक-एक प्रत्याशी का नामांकन तकनीकी कारणों से रद कर दिया गया है।

शनिवार को संवीक्षा के क्रम में बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार का नामांकन रद हुआ है। निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि नामांकन रद होने वाले उम्मीदवार में अरविद यादव शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से कुल 20 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। एक की उम्मीदवारी रद होने के कारण अब यहां सिर्फ 19 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

वहीं मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर बेगूसराय सच्चिदानंद सुमन ने बताया कि संवीक्षा के क्रम में निर्दलीय नामांकन करने वाले दो उम्मीदवार क्रमश: विनोद सिंह एवं मुनीम उद्दीन का नामांकन रद हुआ है। जानकारी दी कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से कुल 15 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। दो का नामांकन रद होने के उपरांत अब 13 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। तेघड़ा व बछवाड़ा विधान सभा क्षेत्र के सभी नामांकन वैध
शनिवार को तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी 14 उम्मीदवारों एवं बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी 20 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसमें सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सहित अन्य कागजात वैध पाए गए। चुनाव आयोग के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक हिमाचल प्रदेश कैडर के आइएएस डोरजे चेरिग नेगी, अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार, एसडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार, बछवाड़ा विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार सहित कई स्थानीय अधिकारी एवं उम्मीदवार शामिल थे।
गौरतलब हो कि तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र से ललन कुंवर, प्रणव कुमार मिश्रा, विजय पासवान, संजीव कुमार भारती, पूनम देवी, चंदन कुमार, चंदन महतो, रामकृष्ण अमन, रामरतन सिंह, वीरेंद्र कुमार, श्रीराम राय, अतुल कुमार, केदारनाथ भास्कर एवं रूपम कुमारी ने नामांकन करवाया है।
वहीं बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कुल 20 उम्मीदवारों ने अपना -अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इसमें अवधेश राय, सुरेंद्र मेहता, इंदिरा कुमारी, रामोद कुंवर, शिवप्रकाश गरीबदास आदि शामिल हैं। एसडीओ ने बताया कि आगामी 19 अक्टूबर को तीन बजे अपराह्न तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। तीन बजे के बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। बखरी में संवीक्षा के बाद एक उम्मीदवार का नामांकन रद, 13 स्वीकृत
बखरी में संवीक्षा के बाद एक उम्मीदवार का नामांकन रद कर दिया गया है। जबकि 13 उम्मीदवारों के नामांकन को स्वीकृति दे दी गई है। जानकारी देते हुए अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि बखरी विधानसभा क्षेत्र के लिए दो निर्दलीय सहित कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। शनिवार को हुई संवीक्षा के दौरान लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के एक प्रत्याशी राजेश कुमार का नामांकन रद कर दिया गया। इसके बाद अब 13 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ ने बताया कि राजेश कुमार को 10 प्रस्तावक के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल करना था। जबकि उन्होंने मात्र एक प्रस्तावक के साथ पर्चा दाखिल किया था। जिससे उनका नामांकन रद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि 13 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए। इनमें महागठबंधन से सीपीआइ प्रत्याशी सूर्यकांत पासवान, एनडीए से भाजपा प्रत्याशी रामशंकर पासवान, जन अधिकार पार्टी से रामानंद राम, शोषित समाज दल से तुलसी तांती, रालोसपा से विजय पासवान, जनता दल सेक्युलर से महेश्वर राम, राष्ट्रीय जन विकास पार्टी से सत्यप्रकाश, आपकी अपनी अधिकार पार्टी से लालबहादुर पासवान, बहुजन मुक्ति पार्टी से मनोज दास, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से अमित कुमार, दी प्लूरल्स पार्टी से संजय कुमार सहित निर्दलीय प्रत्याशी अनिता देवी और राजेश कुमार रजक के नामांकन वैध पाए गए। एसडीओ ने बताया कि 19 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। इसके बाद यह निश्चित हो पाएगा कि विधानसभा क्षेत्र में कुल कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहेंगे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार