खूब भाया नीतू के गीतों में वोटिग को प्रेरित करनेवाले लोक अंदाज

राजगीर। चुनाव भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था का महापर्व है। इसमें जनता को अवसर मिलता है कि वह अपने मतदान का प्रयोग कर सही जनप्रतिनिधि को संसद और विधानसभा में भेजे। निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता अभियान की आइकॉन प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत रविवार को राजगीर और सिलाव पहुंचीं। यहां मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि 28 अक्टूबर, तीन नवंबर तथा सात नवंबर को तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मतदाताओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो गई है। कोरोना वायरस के संकट के समय हमें तमाम तरह की सावधानियां बरतते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेना है और अपने क्षेत्र के लिए सही प्रतिनिधि का चुनाव करना है। चुनाव आयोग पहले मतदान, फिर जलपान जैसे कार्यक्रम करके लोगों तो मतदान करने के लिए प्रेरित करने की मुहिम में जुटा है। नीतू नवगीत ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जाति, धर्म, मजहब की भावना से ऊपर उठकर तथा बिना किसी प्रकार के लालच में आए सही प्रतिनिधि का चुनाव करना है। नीतू नवगीत ने बताया कि वह मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वर्चुअल मीडिया के माध्यम से भी लगातार प्रयास कर रही हैं। इस वर्ष उन्होंने मतदाता जागरूकता के पांच गीत गाए हैं। ये गीत फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोड हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है। नीतू नवगीत ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी वयस्क नागरिकों को मत देने का अधिकार है। स्वस्थ लोकतंत्र की खातिर सभी को मतदान करना ही चाहिए। मतदान महादान है। नीतू नवगीत ने 'चलो करें मतदान, सभी बूढ़ा-जवान भटके ना नजरिया', 'लोकतंत्र का महापर्व है मिलकर सभी मनाते हैं देश की खातिर, चलिए-चलिए अपना वोट गिराते हैं' सहित कई लोकगीत के जरिए मतदान की अहमियत बताई। मतदान करें मतदान करें गीत में तबला पर रवीश कुमार, हारमोनियम पर सुजीत कुमार और पैड पर पिटू कुमार ने संगत की है। नीतू नवगीत ने कहा कि वैसे तो वह जहानाबाद जिले की मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर हैं लेकिन पटना, वैशाली, सारण और मुजफ्फरपुर जिले में भी जागरुकता अभियान में भाग ले रही हैं।

दुर्गा पूजा में देर रात तक नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर पर गाने यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार