घर से कॉकरोच को भगाने का घरेलू और आसान तरीका, पढ़िए जरूर

घरों में कई अनचाहे जीव परेशानी का कारण बनते हैं और अपने साथ कई बीमारियां लेकर आते हैं। खासतौर पर कॉकरोच एक ऐसा जीव है जो घरों में पाया जाता है। जिसे देखने मात्र से ही हम बेहद परेशान हो जाते हैं। आज हम आपको कॉकरोच को भगाने के ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आपको इस अनचाहे जीव से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।

लौंग की गंध
तेज गंध वाली लौंग से कॉकरोच दूर भाग जाते हैं। किचन की दरवाजों और स्टोर रूम की अलमारियों में लौंग की कुछ कलियों को रख दीजिए। इस उपाय से काकरोच भाग जाएंगे।
बोरेक्स
जहाँ भी कॉकरोच आते हैं वहां पर बोरेक्स पाउडर का छिड़काव कर दें।
इस से कॉकरोच भाग जाएंगे। लेकिन घर में यदि बच्चे हैं तो उन्हें इस से दूर रखें
केरोसिन आयल
केरोसिन आयल के इस्तेमाल से भी काकरोच भाग जाते हैं लेकिन इसकी बदबू से निपटने के लिए आपको तैयार रहना पड़ेगा।
तेजपत्ते का इस्तेमाल
तेजपत्ते की गंध कॉकरोच को पसंद नहीं होती है। इसलिए जहाँ कॉकरोच का आतंक है वहां तेजपत्ते मसल कर रख दें। काकरोच उस जगह से भाग जाएंगे। इन पत्तियों को समय समय पर बदलते रहें।
बेकिंग पाउडर और चीनी
एक कटोरे में बराबर मात्रा में बेकिंग पाउडर और चीनी मिलाएं। अब इसका वहां पर छिड़काव करें जहाँ अपर कॉकरोच आते हैं। चीनी का मीठा स्वाद काकरोचों को आकर्षि‍त करता है और बेकिंग सोडा उन्हें मारने का काम करता है।

अन्य समाचार