शारदीय नवरात्र के कारण बाजार में बढ़ी भीड़, लग रहा जाम

़फोटो 23

ब्लर्ब
----
सड़क किनारे बाजार में फुटकर विक्रेताओं का कब्जा जाम का है मुख्य कारण। नवरात्रा के कारण बाजारों में बढ़ गई भीड़
संवाद सूत्र, गोगरी (खगड़िया): गोगरी बाजार व जमालपुर बाजार में जाम की समस्या आम हो गई है। विधानसभा चुनाव और शारदीय नवरात्र को लेकर बाजार में भीड़ बढ़ी है। इससे रोज जाम लग रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम से भारी परेशानी है। इसके निदान को लेकर बाजार में ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति हो। जाम के कारण शाम में पैदल चलना मुश्किल रहता है। जाम का एक कारण सड़कों पर फुटकर विक्रेताओं का कब्जा है। जिससे जाम की समस्या गंभीर हो गई है। अक्सर राहगीरों, वाहन चालकों और फुटकर विक्रेताओं में तू, तू, मैं-मैं होती रहती है। रविवार को शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन भी गोगरी और जमालपुर बाजार में भयंकर जाम लगा रहा। पैदल चलना भी मुश्किल था। इस मौके पर मात्र जमालपुर बाजार के टॉवर चौक पर एक- दो पुलिस जवान दिखे। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के कारण बाजार में भीड़ बढ़ी है। जिससे जाम लग रहा है। इसका निदान निकाला जाएगा।
शिक्षिका पुत्री ने लहराया परचम यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार