बोलेरो की ठोकर लगने से बुजुर्ग जख्मी

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल): जलसंसाधन विभाग की बोर्ड लगी एक बोलेरो ने शनिवार की शाम एक पशु व एक बुजुर्ग को ठोकर मार दी। नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी विजय कुमार ने रविवार को थाने में आवेदन दिया है। जिसमें उसने कहा है कि शनिवार की शाम भीमनगर-वीरपुर पथ पर खूंटाहा से वीरपुर वार्ड एक निवासी महेंद्र गोईत अपने पालतू मवेशी को लेकर वीरपुर स्थित अपने घर वापस आ रहे थे। लालू होटल के पहले वीरपुर भीमनगर मेन रोड पर पीछे से आ रही एक बोलेरो गाड़ी जिसपर जल संसाधन का बोर्ड लगा हुआ था ने महेंद्र गोईत एवं एक गाय के बच्चे को जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला। घायल महेंद्र गोईत को ग्रामीणों ने वीरपुर स्थित एलएन अस्पताल पहुंचाया। जहां से स्थिति नाजुक रहने के कारण डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। आवेदक विजय कुमार ने थानाध्यक्ष से घटना में शामिल अज्ञात गाड़ी चालक के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल का कहना था कि आवेदन के आलोक में जांचोपरांत न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।

इलाज के दौरान घायल की मौत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार