मतदाता जागरुकता को निकाली मोटरसाइकिल रैली, दिलाई शपथ

बेगूसराय। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रविवार को स्वीप एवं पीडब्लूडी कोषांग द्वारा मोटर साइकिल रैली निकाली गई। वहीं जीविका एवं आइसीडीएस के कर्मियों द्वारा विभिन्न प्रखंडों में शपथ ग्रहण, रंगोली आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीडीसी सुशांत कुमार एवं सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी ने परिसदन के समीप से मोटर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखा रवाना किया। परिसदन के समीप से निकली यह रैली बस स्टैंड, सुभाष चौक, हर हर महादेव चौक, मेन रोड होते हुए गांधी स्टेडियम पहुंच समाप्त हुआ। यहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 03 नवंबर को निर्धारित मतदान को ले सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की भी सारी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने मतदाताओं से मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी की।

डीएम ने की निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा, दिए निर्देश यह भी पढ़ें
इधर, मतदाता जागरुकता अभियान को ले जीविका एवं आइसीडीएस के कर्मियों द्वारा डोर-टू-डोर कैंपेन, शपथ ग्रहण, रंगोली प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी गई।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार