आचार संहिता उल्लंघन को ले प्रशासन ने जब्त किया लोजपा कार्यालय से पोस्टर-बैनर

संवाद सूत्र, नासरीगंज : स्थानीय बाजार रोड में रविवार को प्रशासन ने बिना अनुमति के चलाए जा रहे लोजपा के चुनावी कार्यालय से बड़ी मात्रा में पार्टी का झंडा, बैनर, पताका आदि जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने उक्त कार्यालय से एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बिना अनुमति कार्यालय संचालन की सूचना पर उड़नदस्ता दंडाधिकारी सह सीओ श्याम सुंदर राय, थानाध्यक्ष राजेश कुमार व एसआइ नीरज कुमार के संयुक्त नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

दंडाधिकारी ने बताया कि कार्यालय खोलने की अनुमति पत्र पार्टी के पास नहीं है और बिना अनुमति कार्यालय संचालन करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इस बात की जांच की जाएगी की उक्त कार्यालय किसके आदेश से खोला गया था। दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गृह स्वामी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा सकती है। वहीं लोजपा प्रत्याशी डॉ. कृष्ण कबीर ने बताया कि उनके पास कार्यालय खोलने की अनुमति है, लेकिन उक्त कार्यालय पर उसकी कॉपी नहीं भेजी जा सकी है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार