श्रद्धालुओं की मंदिर परिसर में हो रही कोरोना की जांच

कैमूर। शारदीय नवरात्र शुरू होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मुंडेश्वरी धाम परिसर में सक्रिय हो गई है। दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना जांच कर उन्हें दर्शन करने जाने की अनुमति दी जा रही है। श्रद्धालुओं की कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह से लेकर शाम तक मौजूद रह रही है। बताया जाता है कि एक माह पूर्व से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुंडेश्वरी धाम पहुंच कर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना जांच कर रही है। लेकिन इन दिनों शारदीय नवरात्र में स्वास्थ्य विभाग काफी तत्पर हो गया है। स्टाल लगाकर कोरोना की जांच के अलावा अस्वस्थ श्रद्धालुओं का इलाज भी कर रही है। जिसमें बाबू शिव गोविद प्रसाद मेमोरियल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक एनएम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चालक भी शामिल हैं।

मुंडेश्वरी मंदिर परिसर में अतिक्रमण हटाने गए सीओ व पुलिस टीम पर पथराव यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार