डीएम ने की निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा, दिए निर्देश

बेगूसराय। विधानसभा चुनाव में नाम निर्देशन के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविद कुमार वर्मा ने निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निर्वाची पदाधिकारियों से विधानसभा वार फीडबैक प्राप्त करने के बाद उन्होंने चेकलिस्ट के अनुरूप मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने को कहा। निर्वाचन आयोग के निर्देश का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के पंक्तिबद्ध होने के लिए गोल घेरा बनाने, प्रत्येक व्यक्ति को मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करने, मतदान कार्य में लगाए गए सभी कर्मी एवं मतदाताओं के बीच शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करने, मतदाताओं के लिए हैंड ग्लब्स का प्रयोग करने एवं निकास द्वार पर रखे डस्टबिन में डालने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था करने, स्वच्छ पेयजल, रैंप, विद्युत, उपस्कर, शेड आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। संवेदनशील एवं क्रिटिकल बूथों के अनुरूप फोर्स की तैनाती के साथ-साथ प्रत्येक मतदान केंद्रों पर सुरक्षा सु²ढ़ व्यवस्था करने तथा आवश्यकता अनुसार निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम को चेक पोस्ट पर सख्ती से जांच करने तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को भ्रमणशील रखने का निर्देश भी दिया। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आने पर उन्होंने सी-विजिल ऐप पर शिकायत करने का अनुरोध मतदाताओं से किया।

पोस्टल बैलेट पेपर से 60 बुजुर्ग डालेंगे मत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार