आखिर क्यों इस शहर में हर 35 दिनों में पुलिस कर्मी करते हैं आत्महत्या, ये है बड़ी वजह

नई दिल्ली. एक रिसर्च में दावा किया गया है कि बीते साढ़े तीन साल में औसतन हर 35 दिन में एक पुलिस कर्मी ने आत्महत्या करता है. दिल्ली पुलिस की ओर से सूचना अधिकार अधिनियम (RTI) के तहत दायर आवेदन के जवाब में बताया है कि 'जनवरी 2017 से 30 जून 2020 तक बल के 37 कर्मियों और अधिकारियों ने आत्महत्या की है. लेकिन, खुदकुशी करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या सिपाही और प्रधान सिपाही स्तर के कर्मियों की है.' दिल्ली पुलिस अधिकारी से मिली सूचना के मुताबिक बीते 42 महीनों में 14 कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान जान दी, जबकि 23 कर्मचारियों ने 'ऑफ ड्यूटी' आत्महत्या की.

- RTI से मिली जानकारी
RTI से मिली जानकारी पर आधिकारिक तौर पर कोई भी कुछ बोलने को राजी नहीं हुई, लेकिन निजी बातचीत में कई कर्मियों ने कहा कि 'बल के कर्मी लंबी ड्यूटी की वजह से काफी तनाव में रहते हैं और संभवत: इस वजह से वे जिंदगी को खत्म करने जैसा अतिवादी कदम उठा लेते हैं.'
- दिल्ली पुलिस से पूछे गए ये सवाल
बता दें कि दिल्ली पुलिस से RTI आवेदन में पूछा गया था कि:- जनवरी 2017 से 30 जून 2020 तक कितने कर्मियों ने खुदकुशी की है और उनका रैंक क्या है. पुलिस ने अपने जवाब में बताया कि 'आत्महत्या करने वालों में 13 सिपाही, 15 प्रधान सिपाही, तीन सहायक उपनिरीक्षक (ASI), तीन उपनिरीक्षक (SI) और दो निरीक्षक शामिल हैं. ड्यूटी के दौरान 14 कर्मियों ने खुदकुशी की, जिनमें छह प्रधान सिपाही, चार सिपाही, एक एएसआई और एक एसआई शामिल हैं. वहीं 'ऑफ ड्यूटी' अपनी जान देने वालों में नौ सिपाही, छह प्रधान सिपाही, दो एएसआई, दो एसआई और एक निरीक्षक शामिल हैं.'
- दिल्ली पुलिस के जवाब में स्पष्ट जानकारी
इन पांच कर्मियों की खुदकुशी के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई कि उन्होंने ड्यूटी के समय आत्महत्या की या फिर 'ऑफ ड्यूटी' के समय. इसमें एक निरीक्षक, एक ASI और 3 प्रधान सिपाही शामिल हैं और ये कर्मी सुरक्षा इकाई में तैनात थे. दिल्ली पुलिस ने बताया कि 'अपनी जान देने वाले कर्मियों में दो महिला सिपाही भी शामिल हैं. इनमें से एक द्वारका जिले में तैनात थीं जबकि दूसरी तृतीय वाहिनी से संबंधित थीं.'
- दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने नहीं दिया जवाब
पुलिस के प्रवक्ता ई सिंघला से बात की गई, लेकिन उन्होंने किसी भी सवालों का जवाब नहीं दिया, तो वहीं पुलिस के प्रधान सिपादी और सिपाही स्तर के कर्मियों ने बताया कि 'थानों में स्टाफ की कमी है, जिस वजह से दबाव ज्यादा है. 12-12 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ती है. कई कर्मियों की ड्यूटी पिकेट पर भी लगा दी जाती है और बीट की जिम्मेदारी भी दी जाती है, जिससे काम का दबाव और बढ़ जाता है. इसके अलावा उन्हें साप्ताहिक अवकाश भी नहीं मिलता है.'
- कैसे लगती है ड्यूटी
पुलिस कर्मियों ने बताया कि 'अगर रात्रि पाली में ड्यूटी लगी है और अगले दिन का अदालत का समन है तो वहां भी पेश होना होता है. इस बीच कोई आराम नहीं मिलता है और रात में फिर ड्यूटी करनी होती है, जिससे नींद पूरी नहीं होती है. साथ में काम के दबाव के कारण निजी जीवन के लिए वक्त नहीं मिल पाता है. इन कारणों से कर्मी चिड़चिड़े हो जाते हैं, तनाव में आ जाते हैं और अपनी जान देने तक का कदम उठा लेते हैं.
- जानें, थाने में तैनाती के दौरान कितना होता है दवाब ?
रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक थाने के प्रभारी (SHO) ने बताया कि 'थाने में तैनाती के दौरान दबाव तो रहता है, लेकिन 30 प्रतिशत काम का दबाव होता है और 70 प्रतिशत निजी जिंदगी का. दिल्ली पुलिस काफी लचीलापन रखती है, अगर मैं लिखकर दे दूं कि मुझे थाने में तैनाती नहीं चाहिए तो मेरा तबादला हो जाएगा.'
- क्या कहती है मनोचिकित्सक की रिपोर्ट
आपको बता दें कि एम्स के मनोश्चिकित्सा एवं राष्‍ट्रीय औषध निर्भरता उपचार केंद्र के डॉक्टर श्रीनिवास राजकुमार टी ने बताया कि 'दिल्ली पुलिस में खुदकुशी का औसत काफी ज्यादा है. आत्महत्या का राष्ट्रीय औसत प्रति लाख पर 11 का है. मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कर्मियों को संवेदनशील करने की जरूरत है तथा समय-समय पर उनकी जांच होनी चाहिए.'
इसी के साथ डॉ. श्रीनिवास ने बताया कि 'मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या का मामला किसी के साथ भी हो सकता है. यह वैसा ही है, जैसे बुखार हो जाता है. इसलिए इसे किसी कमजोरी के तौर पर नहीं लेना चाहिए. इसकी पहचान कर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. बिना दवाई के जीवन शैली में बदलाव कर इसका उपचार संभव है. इंसान जब तनाव को बर्दाश्त नहीं कर पाता है और समाज उसकी मदद नहीं करता है तो उसे कोई उम्मीद नहीं दिखती है तथा वह अपनी जान देने जैसा कदम उठा लेता है.'

अन्य समाचार