मुंडेश्वरी मंदिर परिसर में अतिक्रमण हटाने गए सीओ व पुलिस टीम पर पथराव

कैमूर। प्रखंड के पवरा पहाड़ी की चोटी पर स्थित मां मुंडेश्वरी मंदिर में नवरात्र के चलते आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद चुनरी आदि खरीदने के लिए दुकानदार अपनी दुकान लगाए हैं। उनके दुकान लगाने वाले स्थान को बिहार सरकार की जमीन प्रशासन द्वारा बताई जा रही है। जिस पर से हटने के लिए स्थानीय सीओ ने कई बार नोटिस की है। लेकिन दुकानदार नहीं हट रहे हैं। रविवार को सीओ विनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मां मुंडेश्वरी मंदिर परिसर में दुकानदारों को हटाने के लिए पहुंचे। उन्होंने जैसे ही दुकानदारों को हटने के लिए कहा तब तक सभी दुकानदार एकजुट होकर सीओ व पुलिस बल पर पथराव करने लगे। दुकानदारों के पथराव से सीओ व पुलिस बल को पीछे हटना पड़ा। हालांकि पथराव में किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई। लेकिन शारदीय नवरात्र में भीड़ के बीच अतिक्रमण हटाने व इस दौरान पथराव होने से श्रद्धालुओं के बीच हड़कंप मच गया। संयोग अच्छा था कि किसी श्रद्धालु को पत्थर नहीं लगा।


बता दें कि लगभग चार माह पूर्व बीडीओ मयंक कुमार सिंह के साथ भी दुकानदारों ने अभद्रता व्यवहार किया था। सीओ ने बताया कि मुंडेश्वरी मंदिर परिसर के नीचे कई ऐसे दुकानदार हैं जो आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। उनका नीयत यही है कि बिहार सरकारी भूमि पर किसी तरह से कब्जा कर लिया जाए। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार नोटिस भी दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बीते दिन आधा दर्जन लोगों के ऊपर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। यदि अतिक्रमणकारी सरकारी भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो उन्हें कभी भी पुलिस बल के साथ जाकर हटाया जाएगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार