पोस्टल बैलेट पेपर से 60 बुजुर्ग डालेंगे मत

बखरी। विधानसभा आम निर्वाचन में पीडब्ल्यूडी एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डालने की व्यवस्था की है। इस कोटी में बखरी प्रखंड में कुल 1993 मतदाता हैं। प्रखंड प्रशासन ने बीएलओ के माध्यम से ऐसे मतदाताओं से पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सहमति प्राप्त करने का जिम्मा सभी 85 बीएलओ को सौंपा।

बीएलओ द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के मुताबिक प्रखंड के कुल 60 मतदाताओं ने प्रपत्र 12 (घ) के माध्यम से वोट डालने की सहमति दी है। बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही के लिए अनुमंडल को भेज दिया है। बीडीओ ने बताया कि ऐसे मतदाता चुनाव से पहले पोस्टल बैलेट से वोट डालेंगे। इसके लिए तीन सेक्टर बनाए गए हैं। मतदाताओं से मतदान कराने के लिए शिक्षकों को लगाया गया है जो चुनाव से पहले प्रतिनियुक्त सेक्टर कर्मी के साथ मतदाता के घर-घर जाकर बैलेट पेपर के माध्यम से वोट डलवाएंगे।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार