बच्चों का किया गया टीकाकरण

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल): बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 25 पर रविवार को 0 से 16 वर्ष तक के बच्चों का आवश्यकतानुसार टीकाकरण किया गया। साथ ही विभिन्न रोग से निजात पाने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर एएनएम पुष्पांजलि ने बताया कि पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर रूटीन चार्ट के अनुसार टीकाकरण किया जा रहा है। इसमें डिप्थीरिया, टीवी, पोलियो, हेपेटाइटिस, टिटनस आदि रोगों से निजात पाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी के दौर में बच्चे जन्म से ही कई रोग के शिकार हो जाते हैं, क्योंकि नवजात शिशुओं में रोग प्रतिरोध क्षमता कम होती है और वे रोगों के शिकार हो जाते हैं। बच्चे जैसे जैसे बड़े होते जाते हैं तो कुछ टीकों की बूस्टर खुराक दी जाती है। इसके लिए बच्चे के माताओं को भी सक्रिय होना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को भी समय-समय पर आवश्यकता अनुसार टीकाकरण किया जाना चाहिए। इसके लिए समाज में सभी को भी जागरूक होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका रीता देवी, पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र दास, रामनारायण मेहता, रोशन कुमार सहित आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।

श्रद्धालुओं ने की माता ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार