दोहरे हत्याकांड के चार माह बाद पांच आरोपित गिरफ्तार

बिहारशरीफ। पुलिस ने बीते चार माह पहले हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे 36 नामजद आरोपितों में से पांच को रविवार की रात में गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, हत्याकांड में शामिल छह आरोपित को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस हत्याकांड में दोनों गुटों के 25 नामजद आरोपित अब भी फरार हैं। करायपरसुराय थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि रविवार की रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि हत्याकांड में शामिल पांच आरोपित एक कार पर सवार होकर पटना जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पक्की थी। उसके बताए गए स्थान पर घेराबंदी की गई तो कार में सवार पांचों लोगों को गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार आरोपितों में साधु कुमार उर्फ नौलेश कुमार, शैलेश कुमार, विषेक कुमार उर्फ अभिषेक, केडी यादव, प्रमोद उर्फ मुखिया शामिल हैं।


................
कुल 11 आरोपित गिरफ्तार, 25 अब भी चल रहे हैं फरार
बता दें कि चार माह पहले करायपरसुराय थाना क्षेत्र के सांध बिगहा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई थी। इसमें योगी गोप की गर्दन में गोली लग गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। प्रतिशोध में योगी गोप के समर्थकों ने दूसरे पक्ष राज बल्ली गोप के पोते राहुल कुमार को चाकू से गोद-गोद कर मार डाला और शव को नदी में ठिकाने लगा दिया था। इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के 36 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। हत्या के तत्काल बाद करायपरसुराय पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। रविवार को पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 25 आरोपी अभी भी फरार है।  थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि फरार चल रहे 25 आरोपितों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार