जिदाबाद के नारे से कोरोना भाग जाता है क्या

मुंगेर । नेताजी सुबह सुबह एक मुहल्ला में प्रचार करने पहुंचे। उनके समर्थक जिदाबाद के नारे लगा रहे थे। न नेता और न ही उनके समर्थक मास्क लगाए हुए थे। एक दुकान पर रूक कर नेताजी से ने कहा कि मैं फलां। मैं फलां पार्टी से। मेरे चुनाव चिन्ह पर वोट दिहो (दीजिएगा)। दुकान पर खरीदारी करने के लिए पहुंची एक छात्रा से नहीं रहा गया, नेताजी के आगे बढ़ते ही दुकानदार से पूछ दिया- क्या जिदाबाद के नारे से कोरोना भाग जाता है। लड़की ने कहा कि कोरोना के नाम पर सबकुछ बंद कर दिया गया। पढ़ाई भी प्रभावित हुई। दुर्गा पूजा को लेकर भी कई निर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन, इन नेताओं के लिए कुछ नहीं। बड़ी बड़ी रैली की जा रही है। प्रत्येक दिन लोगों के घर पहुंच जा रहे हैं। अगर जिदाबाद से कोरोना भागता है, तो इस बार थाली पीटने से अच्छा है- सभी अपने अपने घरों के आगे खड़े होकर जिदाबाद के नारे लगाएं।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार