पुलिस पर हमला करने वाला आरोपित गिरफ्तार

सिवान । थाना क्षेत्र के अरुआं गांव में रविवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित सनोज सिंह को गिरफ्तार कर लिया तथा सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि दो जून की शाम चोरी की बाइक के साथ बाहरी लोगों के आने की सूचना पर पुलिस जांच के लिए गई थी। वाहन जांच के दौरान कुछ युवक पुलिस से उलझ गए थे। इस मामले में अरुआं-पिपरहियां गांव के मनोरंजन सिंह, आलोक सिंह, सनोज सिंह, विक्की सिंह, जितेंद्र सिंह, लड्डू सिंह, छोटू सिंह, गोलू कुमार साह व अंशु तिवारी को नामजद किया गया था और 25-30 अज्ञात को आरोपित किया गया था। पुलिस नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में थी। इस मामले के एक आरोपित अरुआं गांव के सनोज सिंह को एएसआइ शशिभूषण कुमार ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को सोमवार को जेल भेज दिया गया।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार