दूसरे दिन भी घर-घर जाकर बैलेट से हुआ मतदान

शेखपुरा। सोमवार को दूसरे दिन भी जिले में बैलेट मतदान कराया गया। सोमवार को शेखपुरा तथा बरबीघा दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 37 पोलिग पार्टियों ने चिह्नित मतदाताओं के घर जाकर उनसे मतदान कराया। घर-घर मतदान की यह सुविधा चुनाव आयोग ने 80 साल से उपर के आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं को दी है। मतदान की इस सुविधा के लिए दोनों विधानसभा के 538 मतदाताओं ने आवेदन दिया है। यह मतदान 21 अक्टूबर तक चलेगा।

----
कोसी स्नातक क्षेत्र के चुनाव का होगा प्रसारण
जासं शेखपुरा : 22 अक्टूबर को होने वाले कोसी स्नातक चुनाव के मतदान का प्रसारण किया जायेगा। यह प्रसारण चुनाव आयोग की वेबसाइट पर होगा। इसके लिए डीएम ने सभी मतदान केंद्रों पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था के साथ इंटरनेट सुविधा बहाल करने का भी निर्देश दिया है। विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए जिले में सात मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शेखपुरा नगर परिषद कार्यालय में भी मतदान केंद्र बनाया गया है।
23 तक वोटरों के घरों तक पर्ची पहुंचाने का दिया निर्देश यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार