फारबिसगंज में व्यवसायी कर्मी से बदमाशों ने उड़ाए 56 हजार रुपय

अररिया। फारबिसगंज के पंजाब नेशनल बैंक शाखा में सोमवार को रुपए जमा करने गए क्रोकरी व्यवसाई के कर्मी से अज्ञात बदमाश बातों में फंसाकर 56 हजार रुपया लेकर चंपत हो गए। मामले में पीड़ित व्यवसाई कर्मी के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देते हुए घटना की जानकारी दी गई है। घटना के संदर्भ में पीड़ित कर्मी मुकेश कुमार किरकीचिया वार्ड संख्या सात निवासी ने बताया है कि सोमवार की दोपहर लगभग तीन बजे वह अपने व्यवसायी मालिक विकास गुप्ता का 56 हजार रुपया लेकर पीएनबी बैंक में जमा करने के लिए गया था। जमा करने के दौरान उसके आगे लाइन में खड़े एवं पीछे खड़े दोनों व्यक्तियों ने उसे बातों के झांसा में फंसा कर कहा कि 2 लाख उसे भी जमा करना है। उन लोगों ने कहा कि जमा करने के दौरान जो भी कमीशन होगा वह उसे भी देंगे और बातों के झांसा में फंसा कर पोस्ट ऑफिस चौक के समीप ले गए और वहां उसे दो लाख का बंडल कहकर एक रुमाल से बंधा पैकेट थमा दिया और उसके पास मौजूद 56 हजार रुपया लेकर चंपत हो गए। जब उसने बंडल खोला खोला तो उसमें कागज का बंडल निकला। मामले में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने कहा कि आवेदन के आलोक में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार