आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

बेगूसराय। मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा चुनाव के सफल संचालन के लिए प्रशासन का प्रयास लगातार जारी है। सोमवार को चुनाव ड्यूटी पर तैनात की गई प्रखंड की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को चुनाव संचालन की बारीकियों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। इसकी सफलता के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए। खासकर कोरोना महामारी के दौरान इसका सफल संचालन हम सभी के लिए एक चुनौती है। परंतु, मुझे पूरा विश्वास है कि आप सबों के सहयोग के बल पर प्रशासन अपने दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर सकेगा। मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी के साथ साथ कोविड- 19 से बचाव की सही जानकारी भी देना जरूरी है। इसलिए सभी सेविकाएं अपने-अपने पोषक क्षेत्र में इसके लिए मुहिम को अनवरत जारी रखें।


प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद मतदाता जागरुकता के लिए रैली निकाली गई। बीडीओ ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली प्रखंड कार्यालय से निकल कर शकरपुरा, जयलख अभिमान, महादेवचक आदि गांव मोहल्ले की विभिन्न सड़कों, गलियों से गुजरते हुए बाल विकास परियोजना कार्यालय पर पहुंच कर समाप्त हुई। इस बीच सेविकाओं ने मतदाता जागरुकता के लिए पहले मतदान फिर जलपान, लोकतंत्र को यदि बचाना है मतदान करने जरूर आना है, जाएं वोट डालने जाएं अपना वोट काम में लाएं, करे राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान, ना भ्रष्टाचार से ना बेईमान से, सरकार बनेगी हमारे मतदान से आदि स्लोगन लिखी तख्तियां अपने हाथों में थामे हुई थीं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार