मुजफ्फरपुर में सुपौल के दो लोगों की सड़क हादसे में मौत, गांव में सन्नाटा

संवाद सूत्र, मरौना (सुपौल): एनएच 57 पर मुजफ्फरपुर के गायघाट चौक के समीप रविवार की अलसुबह श्रद्धालुओं से भरे ऑटो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में ठोकर मार दी। हादसे में ऑटो पर सवार सुपौल निवासी ससुर व दामाद की दर्दनाक मौत मौ़के पर ही हो गई। वहीं एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई थी। सिमरिया घाट से मुंडन संस्कार तथा स्नान के बाद सभी श्रद्धालु ऑटो से अपने घर सुपौल जिले के मरौना थाना अंतर्गत बेलही पंचायत के वार्ड नंबर 7 गांव लौट रहे थे। एनएच 57 पर गायघाट के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बीच सड़क पर ऑटो 3 बार पलटी। जिससे मौके पर कार्तिक मुखिया 65 वर्ष और उनके दामाद मधुबनी जिला निवासी शिव नारायण मुखिया 26 वर्ष की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि 45 वर्षीय राज कुमारी देवी की गंभीर स्थिति देख स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गायघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में सोमवार को राज कुमारी देवी की भी मृत्यु हो गयी है। ऑटो में सवार कृष्ण कुमार मंडल ने बताया कि अस्पताल में भर्ती अन्य लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। इधर घटना को लेकर बेलही पंचायत के वार्ड नंबर 7 में एक साथ तीन लोगों के मौत के बाद मातमी सनाट्टा छा गया है। इधर तीनों परिवारों में मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है। सभी परिवारों को रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार