करंट लगने का बहाना बना मीटर कर्मी ने बुजुर्ग दंपती से 6 हजार ठगे

बिहारशरीफ। बिजली का मीटर लगाने गए युवकों ने थरथरी प्रखंड के मकुंदन बिगहा निवासी बुजुर्ग नारायण चौधरी से छह हजार रुपये ठग लिये। मीटर लगाने वाले युवकों ने बुजुर्ग दंपती को इस बात का भय दिया कि उनकी लापरवाही से उसे करंट लग गया। इसके इलाज के लिए उसे 12 हजार रुपये खर्च करने होंगे। नहीं तो थाने में केस कर दिया जाएगा। यह कहकर बुजुर्ग को जबरन साथ लेकर मीटर कर्मी थाने जाने लगे। तब भयवश बुजुर्ग ने 6 हजार रुपए में समझौता हो गया। पीड़ित ने अपने एवं पत्नी के बैंक खाते में रहे सामाजिक सुरक्षा पेंशन की तीन-तीन हजार रुपये निकाल कर दे दिया। ठगे जाने का अहसास होने पर पीड़ित बुजुर्ग ने डीएम, एसडीएम एवं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से इसकी शिकायत की। पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि बीते शनिवार को मेरे घर मीटर लगाने दो बिजली कर्मी आये थे। दोनों ने  ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई बंद कर मेरे ही गमछा से स्विच का हैंडल पोल से बांध दिया। मुझे वहीं बैठने और निगरानी करने को कह वहां से चले गए। करीब दो घंटे बाद एक लड़का आया और बोला कि काम हो गया है। बिजली चालू करने के लिए कहा गया है। इस पर बुजुर्ग ने स्विच ऑन करने में असमर्थता जता उस लड़के को ही स्विच ऑन करने को कह दिया। बुजुर्ग ने बताया कि वह जैसे ही गमछा लेकर घर की तरफ बढ़े कि दोनों मीटर कर्मियों ने यह कहकर पकड़ लिया कि किसके कहने पर लाइन चालू किया। हमलोग को करंट लग गया। फिर एफआईआर का भय देकर रुपए ठग लिए।


..........
निजी एजेंसी के स्टाफ पर होगी कार्रवाई
.........
स्नातक व शिक्षक क्षेत्र चुनाव में वोट देने के लिए वोटरों को मिलेगी छुट्टी यह भी पढ़ें
इधर, बिजली जेई ने बताया कि निजी एजेंसी के स्टाफ मीटर लगा रहे हैं। कोई भी उपभोक्ता मीटर लगाने के एवज में रुपये नहीं दें। यह मुफ्त में लगनी है। कहा कि नाजायज तरीके से या भय देकर ठगी करने के मामले में कार्रवाई होगी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार