स्नातक व शिक्षक क्षेत्र चुनाव में वोट देने के लिए वोटरों को मिलेगी छुट्टी

बिहारशरीफ। 22 अक्टूबर को होने वाले पटना स्नातक तथा पटना शिक्षक निर्वाचन को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की। जिसमें तैयारियों की पूरी जानकारी दी गई। बताया कि इन दोनों चुनाव में कई वोटर सरकारी कर्मी व शिक्षक हैं। इस कारण इन्हें 22 अक्टूबर को विशेष अवकाश दिया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पहली बार सारे 60 बूथ अ‌र्द्धसैनिक बल के हवाले रहेंगे। स्नातक क्षेत्र निर्वाचन को लेकर जिले में कुल 40 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं शिक्षक निर्वाचन के लिए बनाए गए मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 20 है। कोरेाना संक्रमण काल में होने वाला यह पहला चुनाव है। ऐसे में चुनाव केन्द्रों पर खास ऐहतिहात बरतने का निर्देश दिया गया है।

करंट लगने का बहाना बना मीटर कर्मी ने बुजुर्ग दंपती से 6 हजार ठगे यह भी पढ़ें
------------------------
पुरुषों की तुलना में महज 28 फीसद हैं स्नातक महिला वोटर : पटना स्नातक निर्वाचन में जिले के कुल 29 हजार 215 मतदाता भाग ले रहे हैं। जिसमें पुरुषों की कुल संख्या 22 हजार 798 है जबकि महिला वोटरों की संख्या 6 हजार 417 है। वहीं थर्ड जेंडर के रूप में 2 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं पटना शिक्षक निर्वाचन में जिले से मतदाताओं की कुल संख्या 2 हजार 276 है। जिसमें 1 हजार 733 पुरुष तथा 543 महिला वोटर हैं। इन चुनावों में भाग लेने वाले मतदाताओं को इस बार स्पेशल छुट्टी दी गई है। चुनाव में भाग लेने वाले सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय से गैरहाजिर नहीं माना जाएगा।
------------------------

सोगरा हाईस्कूल से मतदान दल होंगे डिस्पैच : इस निर्वाचन के लिए मतदान दल पदाधिकारियों को मंगलवार को सोगरा हाई स्कूल से आवश्यक सामग्री के साथ डिस्पैच किया जाएगा। चुनाव कार्यों में लगे अधिकारियों तथा कर्मियों को स्पेशल किट भी मिलेंगे। इसमें मॉस्क, ग्लव्स के साथ सैनेटाइजर व साबुन भी होंगे। चुनाव सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। सभी मतदान केंद्रों पर फिजिकल डिस्टेंसिग के लिए तीन गज की दूरी पर घेरे बनवाए जा रहे हैं। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं सभी बूथ पर आदर्श मतदान केंद्र की तरह सारी व्यवस्थाएं करने का भी निर्देश दिया गया है।
------------------------
हर बूथ पर उपलब्ध कराएं जाएंगे डस्टबिन : प्रत्येक बूथ पर डस्टबिन भी उपलब्ध कराया जाएगा। मतदाताओं की थर्मल स्कैनिग के लिए एएनएम की प्रतिनियुक्ति की जानी है, इसके लिए सिविल सर्जन को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। हर बूथ पर डस्टबिन भी रखे जाने हैं। जिसमें मतदान के बाद वोटर हैंड ग्लव्स फेंक सकेंगे। वहीं पूरी मतदान प्रक्रिया व सभी वोटरों की वीडियोग्राफी भी कराई जानी है। इसके लिए सभी 60 बूथों के लिए वीडियोग्राफर प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
------------------------
पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के बूथ:
मतदान केन्द्र का नाम संख्या
प्रखंड कार्यालय सरमेरा 80
प्रखंड कार्यालय बिद 81
प्रखंड कार्यालय अस्थावां 82
प्रखंड कार्यालय अस्थावां पश्चिमी भाग 82
प्रखंड कार्यालय, बिहारशरीफ 83
प्रखंड कार्यालय बिहारशरीफ स्थित सभाकक्ष 83
प्रखंड कार्यालय बिहारशरीफ का कार्यालय 84
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी का कार्यालय बायां भाग 84
प्रखंड परिसर स्थित श्रम संसाधन भवन का सभाकक्ष, दक्षिण भाग 85
प्रखंड परिसर स्थित श्रम संसाधन भवन का सभाकक्ष उत्तर भाग 85
बाल विकास परियोजना का कार्यालय, बिहारशरीफ, दायां भाग 86
बाल विकास परियोजना का कार्यालय, बिहारशरीफ, बायां भाग 86
प्रखंड कार्यालय रहुई, उतरी भाग 87
प्रखंड कार्यालय रहुई, दक्षिणी भाग 87
प्रखंड कार्यालय हरनौत, दायां भाग 88
प्रखंड कार्यालय हरनौत, बायां भाग 88
प्रखंड कार्यालय चंडी, दायां 89
प्रखंड कार्यालय चंडी, बायां भाग 89
प्रखंड कार्यालय नगरनौसा 90
प्रखंड कार्यालय करायपरसुराय 91
प्रखंड कार्यालय हिलसा 92
प्रखंड कार्यालय हिलसा दायां भाग 93
प्रखंड कार्यालय हिलसा बायां भाग 93
प्रखंड कार्यालय एकंगररसराय दायां भाग 94
प्रखंड कार्यालय एकंगरसराय मध्य भाग 94
प्रखंड कार्यालय एकंगरसराय बायां भाग 94
प्रखंड कार्यालय परबलपुर 95
प्रखंड कार्यालय थरथरी 96
प्रखंड कार्यालय नूरसराय दायां भाग 97
प्रखंड कार्यालय नूरसराय बायां भाग 97
प्रखंड कार्यालय वेन 98
प्रखंड कार्यालय इसलामपुर दायां भाग 99
प्रखंड कार्यालय इसलामपुर मध्य भाग 99
प्रखंड कार्यालय इसलामपुर मध्य भाग 99
प्रखंड कार्यालय राजगीर दायां भाग 100
प्रखंड कार्यालय सिलाव दायां भाग 101
प्रखंड कार्यालय सिलाव बायां भाग 101
प्रखंड कार्यालय गिरियक 102
प्रखंड कार्यालय कतरीसराय 103
......................
पटना शिक्षक निर्वाचन
मतदान केन्द्र मतदान केन्द्र की संख्या
अंचल कार्यालय सरमेरा 47
अंचल कार्यालय बिद 48
अंचल कार्यालय अस्थावां 49
प्रशिक्षण सह कर्मशाला भवन बिहारशरीफ 50
अंचल कार्यालय रहुई 51
अंचल कार्यालय हरनौत 51
अंचल कार्यालय चंडी 53
अंचल कार्यालय नगरनौसा 54
अंचल कार्यालय करायपरसुराय 55
अंचल कार्यालय हिलसा 56
अंचल कार्यालय एकंगरसराय 57
अंचल कार्यालय पबलपुर 58
अंचल कार्यालय थरथरी 59
अंचल कार्यालय नूरसराय 60
अंचल कार्यालय बिद 61
अंचल कार्यालय इसलामपुर 62
अंचल कार्यालय राजगीर 63
अंचल कार्यालय सिलाव 64
अंचल कार्यालय गिरियक 65
अंचल कार्यालय कतरीसराय 66
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार