विधानसभा चुनाव को लेकर निकाली गयी मतदाता जागरुकता रैली

पूर्णिया। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने संकुल संसाधन केंद्र रहरिया खुट्टी से बाइक से जागरुकता रैली निकाली। संकुल समन्वयक बिलाश ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। रैली संकुल से निकलकर विभिन्न मार्गों एवं आस- पास के इलाकों का भ्रमण किया। मतदाताओं से पहले मतदान, बाद में जलपान की अपील के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क पहनकर वोट डालने जाने का भी आग्रह किया।

इस मौके पर समन्वयक ने कहा कि स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरुकता को लेकर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षक, शिक्षिकाओं के सहयोग से भी जागरुकता अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

बाइक रैली में बिजय कुमार यादव, योगेन्द्र विश्वास, प्रियंका कुमारी, रमेश राम, मो. परवेज, संजय कुमार सहित संकुल क्षेत्र के सभी शिक्षक शामिल थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार